महंगी जिंदगी की चाह में साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Tina Chouhan

कोटा। लग्जरी लाइफ जीने और शौक मौज के लिए धोखाधड़ी करने वाले एक ठग को साइबर पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसके पास से 5 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपी महावीर सुखवाल उर्फ डेनी (25) पुत्र घनश्याम सुखवाल निवासी लंका गेट बून्दी को कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लग्जरी लाइफ जीने, शौक मौज और महंगी गाड़ियों के लिए ठगी करता था। आरोपी के खाते में एक महीने में 1 करोड़ 66 लाख का लेनदेन हुआ है।

एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी ने विनोद कुमार जैन निवासी जवाहर नगर कोटा शहर को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 4 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी। आरोपी ने परिवादी से अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रेडिंग के नाम पर पैसे डलवाए थे। इसके बाद पीड़ित ने 6 जून को साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी।

इंटरनेट के जरिए ठगी करने वाला आरोपी दोस्तों के साथ मिलकर अपने खाते में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से साइबर ठगी की राशि को डलवाता था और फिर अपने परिचित व रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में उस राशि को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर कर देता था। फिर उस राशि को चेक और एटीएम से नगद निकाल लेता था। पुलिस ने फरियादी से ठगे गए 1 करोड़ 4 लाख रुपए में से बैंकों से पत्राचार कर 10 लाख रुपए की राशि होल्ड कराई और 12 लाख रुपए परिवादी को बैंक से रिफंड करवाए।

आरोपी के कब्जे से मिले 5 मोबाइलों का अवलोकन किया जा रहा है।

Share This Article