मदन राठौड़ आज सुमेरपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे

1 Min Read

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ रविवार को पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः 6:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:00 बजे सुमेरपुर पहुंच गए हैं। दौरे के दौरान वे सुमेरपुर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दौरा संगठनात्मक मजबूती एवं आगामी चुनावी तैयारियों की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। दौरे के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष सायं 6:15 बजे सुमेरपुर से जयपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 11:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

Share This Article