मुम्बई , 23 जून ()। देश में पहली बार इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की घटना हुई है। यह कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) की थी। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बुधवार की देर रात मुम्बई के वसई पश्चिम में हुई और सोशल मीडिया पर ईवी में लगी आग की तस्वीर वायरल हो गई।
कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना की जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद रिपोर्ट साझा की जाएगी। कंपनी अपने वाहनों और ग्राहकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
भारत में नेक्सन (Tata Nexon) की ईवी सर्वाधिक बिकने वाली ईवी है और हर माह देश में कम से कम ढाई हजार से तीन हजार कारों की बिक्री होती है। कंपनी ने अब तक 30 हजार से अधिक नेक्सन ईवी की बिक्री की है।
टाटा नेक्सन में आग लगने का वाइरल हुआ विडिओ
वायरल वीडियो के मुताबिक, कार मालिक ने अपनी नेक्सन को सामान्य स्लो चार्जर से अपने ऑफिस में चार्ज किया था। करीब पांच किलोमीटर ड्राइव करने के बाद उसे कार से अजीब आवाजें सुनाई देने लगीं और उसे डैशबोर्ड पर वार्निग दिखाई दी कि वह कार रोके और बाहर जाए।
बाद में जलती हुई कार पर दमकलकर्मी पानी डालते हुए देखे जा सकते हैं।
टाटा ने कहा कि यह पहली घटना है। अब तक 30 हजार से अधिक ई कारों ने 10 करोड़ किलोमीटर से भी अधिक की यात्रा तय की है।
गौरतलब है कि देश में कई दोपहिया ई स्कूटर और ई बाइक में आगे लगने की घटनाएं हुई हैं। इसके कारण सरकार ने जांच के आदेश भी दिये हैं।
—
एकेएस/एएनएम
तमाम बड़ी खबरों के लिए देखते रहिए niharikatimes.com, आप हमें Twitter पर फॉलो करे और Facebook पर भी फॉलो कर सकते है. देश विदेश से जुड़ी सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए विज़िट करे niharikatimes.com