जयपुर। बिंदायका पुलिस थाना की स्पेशल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5000 रुपए के ईनामी व शातिर भूमाफिया महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी जमवारामगढ़ गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर का अध्यक्ष रह चुका है और उस पर फर्जी पट्टे जारी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी महेन्द्र सिंह के खिलाफ जयपुर आयुक्तालय के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
मामला सामने आने के बाद आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और लगातार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। साथ ही साइबर सेल की मदद से आरोपी की कॉल डिटेल्स का विश्लेषण कर उसके छिपने के ठिकानों का पता लगाया गया। अंततः गांधी पथ स्थित किराए के मकान से गिरफ्तारी लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद टीम ने महेंद्र सिंह (उम्र 55 वर्ष, निवासी ढाणी बाड़ान, झुंझुनू) को कनकवृंदावन, गांधी पथ, जयपुर स्थित एक किराए के मकान से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
आरोपी का परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह लंबे समय से पुलिस से बचने के प्रयास में था। गिरफ्तारी के बाद खुलासे की उम्मीद पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह दर्जनों मामलों में वांछित है और उससे पूछताछ जारी है। उम्मीद की जा रही है कि उससे कई और मामलों का खुलासा होगा। आरोपी द्वारा सोसायटी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए लोगों से ठगी की गई, जिसमें सत्य नगर, बिंदायका की जमीनों पर अवैध कब्जे और फर्जी पट्टों का मामला प्रमुख है।