राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ राजसमंद प्रवास पर रहीं। उन्होंने सर्वप्रथम प्रज्ञा विहार, राजसमंद में आयोजित अणुव्रत दिवस एवं तपस्विनी मधु पगारिया के मासखमण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में आचार्य तुलसी का 112वां समारोह मनाया गया।


