रेवदर (Rewadar) आबूगौड़ परगना माली समाज बीस गांव युवा कमेटी द्वारा लखमीदास मंदिर गुलाबगंज में चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जो समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण बना। इस अवसर पर समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर में कुल 130 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें समाज की मातृशक्ति की ऐतिहासिक भागीदारी रही।


