मणिपुर में सुरक्षा बलों ने कई उग्रवादियों को पकड़ा

By Sabal SIngh Bhati - Editor
1 Min Read

इंफाल। मणिपुर में उग्रवाद विरोधी अभियान को तेज करते हुए सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटों में विभिन्न स्थानों से कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं। पूर्वी इंफाल में अलग-अलग संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा चुराचांदपुर जिले में एक मकान से 236 ग्राम ब्राउन शुगर और 3.87 लाख नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 23 अगस्त को इंफाल पूर्व के चिंगारेल तेजपुर, वैटन लामखाई से सुरक्षा बलों ने रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ/पीएलए) के स्वयंभू प्राइवेट ओइनम बुंगोबी मैतेई उर्फ लंगमई (31) को दबोचा। उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ। इंफाल पूर्व के अंगथा गांव से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी आॅफ कांगलीपाक (प्रेपाक-प्रो) का उग्रवादी खुंडोंगबम बाइकिर उर्फ खैबा उर्फ पारी (23) भी पकड़ा गया। वहीं, विष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग मयाई लैकाई में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-नोंगद्रेनखोम्बा) का कार्यकर्ता पुख्रंबम तंगबा सिंह (34) अपने घर से गिरफ्तार हुआ।

Share This Article