मशरूम सूप रेसिपी

Tina Chouhan

मशरूम सूप एक स्वास्थ्यवर्धक, स्वादिष्ट और झटपट से बनने वाला सूप है जो सर्दियों की मौसम के लिये एकदम सही है। इसे
रेस्टोरेंट जैसा स्वाद देने के लिए इस रेसिपी में मशरूम के साथ दूध और क्रीम दोनों का उपयोग हुआ है। इस स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
में घर पर कैसे आसानी से सूप बना सकते है वो और उसे गाढ़ा कैसे बनाते है वो बताया गया है।

Share This Article