जैसलमेर में ओरण-गोचर को बचाने के लिए गड़ीसर से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जब रैली कलेक्ट्रेट पर धरना स्थल पर पहुंची, तो यह जनसभा में बदल गई। मंच पर गुरु गोरखनाथ सहित कई साधु-संत उपस्थित हुए। शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी जनता के बीच नीचे खड़े थे।