जयपुर। शुक्रवार तड़के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गद्दों में इस्तेमाल होने वाले फोम की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया। सूचना पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी।
आग झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फोम फैक्ट्री में लगी थी, जिसका मालिक आनंद नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। दमकल की गाड़ियां झोटवाड़ा, बनियार्क, बिंदायिका और मानसरोवर फायर स्टेशन से मौके पर भेजी गईं। फैक्ट्री में फोम बड़ी मात्रा में होने के कारण आग बार-बार धधकती रही, जिससे उसे नियंत्रित करने में काफी कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों की माने तो आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास की अन्य फैक्ट्रियों और गोदामों को भी खतरा पैदा हो गया था।
हालांकि, समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को काबू में कर लिया और किसी बड़े हादसे को टाल दिया। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है।