बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है। ‘मस्ती 4’ का एनसेंबल पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस बार फिल्म में न सिर्फ पुरानी मस्ती तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी बल्कि नए चेहरों का तड़का भी देखने को मिलेगा। मिलाप मिलन जवेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म, पहले से ज्यादा बोल्ड, मज़ेदार और रोमांचक बताई जा रही है।
पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान किया है, जिससे दर्शकों की बेसब्री और बढ़ गई है। एनसेंबल पोस्टर में झलक रही है धमाकेदार केमिस्ट्री ‘मस्ती 4’ के नए पोस्टर में रितेश, विवेक और आफताब की एनर्जी देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस बार हंसी का तूफान आने वाला है। पोस्टर में तीनों एक्टर्स के साथ खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी दिखाई दे रही हैं।
पोस्टर के बैकग्राउंड में रंग-बिरंगे शेड्स और कैप्शन भारत की नंबर 1 सबसे शरारती फ्रेंचाइज़ी फिर लौट आई है यह साफ इशारा करते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट देने वाली है। इस बार मस्ती गैंग में कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत सिंह मलकानी जो अपने कॉमिक टाइमिंग से फिल्म में ताज़गी और नए ट्विस्ट लेकर आएंगे। कब रिलीज होगा ‘Masti 4’ का ट्रेलर? मेकर्स ने खुलासा किया है कि ‘Masti 4’ का ऑफिशियल ट्रेलर 29 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया जाएगा।
इसके बाद फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि इसमें मराठी इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स की साझेदारी भी है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया, को-प्रोड्यूसर हैं इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया, जबकि शोभा कपूर और एकता कपूर भी इस कॉमिक राइड का अहम हिस्सा हैं। कहानी में क्या नया होगा इस बार?
हालांकि मेकर्स ने फिल्म की कहानी को अभी राज़ में रखा है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो ‘मस्ती 4’ पिछले तीनों पार्ट्स से कहीं ज्यादा बोल्ड होने वाली है। फिल्म में रिलेशनशिप कॉन्फ्यूज़न, मस्तीभरी गलतफहमियां और हंसी से लोटपोट करने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। पिछले तीनों पार्ट्स की तरह इस बार भी ‘मस्ती’ का फोकस मिडल-क्लास फैमिली लाइफ की उन कॉमिक सिचुएशन्स पर रहेगा जो कभी रिलेटेबल लगती हैं और कभी पूरी तरह पागलपन भरी। दर्शकों को इसमें डबल मीनिंग जोक्स, वाइब्रेंट म्यूज़िक और क्लासिक ‘मस्ती’ जोश का कॉम्बो देखने को मिलेगा।
क्यों खास है ‘मस्ती 4’ फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए? ‘मस्ती’ सीरीज़ की शुरुआत 2004 में हुई थी, जब इंद्र कुमार ने रितेश, विवेक और आफताब को लेकर एक ऐसी कॉमेडी बनाई जिसने भारतीय दर्शकों के बीच एक नया जॉनर स्थापित किया। इसके बाद आई ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) ने इस फ्रेंचाइज़ी को और भी बड़ा बनाया, हालांकि दूसरी और तीसरी फिल्म को सेंसर बोर्ड की आपत्तियों का सामना भी करना पड़ा।
‘मस्ती 4’ में एक बार फिर वही पुरानी दोस्ती, मस्ती और मिडल-एज हंसी का स्वाद देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार मॉडर्न टच और सोशल मीडिया जेनरेशन की हलचल भी शामिल होगी।


