नई दिल्ली। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात उनकी 9 से 16 सितंबर तक की भारत की राजकीय यात्रा का समापन करती है। इस दौरान उन्होंने मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, उत्तराखंड के ऋषिकेश एवं हरिद्वार और तिरुपति का दौरा किया। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की पड़ोसी प्रथम नीति, महासागर विजन और वैश्विक दक्षिण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में मॉरीशस का विशेष स्थान है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग बढ़ने से प्रसन्नता है, और यह वृद्धि हाल ही में संबंधों के संवर्धित रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचने में परिलक्षित होती है। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध अद्वितीय हैं, जो हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों में निहित हैं। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम के व्यापक नेतृत्व अनुभव से भारत-मॉरीशस के दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे।
इसके बाद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भारत यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री की देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से मुलाकात से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय सहयोग और मजबूत होगा। इससे भारत-मॉरीशस के मजबूत ऐतिहासिक बंधनों को और मजबूती मिलेगी।


