फलोदी/लोहावट। फलोदी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम फलोदी और पुलिस थाना लोहावट ने लोहावट के शिवपुरी में कार्रवाई की। दीनाराम विश्नोई और श्रवण कुमार विश्नोई के कब्जे से 4.030 किलोग्राम ड्रग्स एमडीएमए और 40 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा उपयोग की गई क्रेटा कार को जब्त कर लिया गया है। बरामद एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है।
जिला स्पेशल टीम फलोदी के कांस्टेबल सहीराम को सूचना मिली थी कि दीनाराम विश्नोई और श्रवण कुमार विश्नोई अवैध एमडीएमए और अफीम लेकर एक क्रेटा कार में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर शिवपुरी में संयुक्त कार्रवाई की गई और क्रेटा कार को रोककर चेक किया गया। आरोपी दीनाराम और श्रवण कुमार को पकड़कर उनके कब्जे से 4.030 किलोग्राम अवैध एमडीएमए और 40 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया। श्रवण कुमार विश्नोई कुख्यात गैंग 007 का सदस्य है, जिसके खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर जल्दी पैसे कमाने के लालच में हैं। उन्होंने बालोतरा से एमडीएमए खरीदकर लोहावट और फलोदी क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए लाया था।