जयपुर। 16वी विधानसभा के चतुर्थ सत्र के दौरान प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने और विभागीय कार्यों के त्वरित निस्तारण के पूर्व की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री गजेंद्र सिंह का प्रभार दूसरे मंत्रियों को सौंपा गया है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को राजकीय उपक्रम विभाग, अप्रवासी भारतीय विभाग, आबकारी विभाग, कराधान विभाग, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसवाई), पंचायती राज के अधीनस्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का स्वतंत्र प्रभार तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को खान एवं पेट्रोलियम विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकारा एवं पाल उपयोगिता विभाग के कामकाज के लिए अधिकृत किया गया है।