कोटा। शहर में विद्यार्थियों की आत्महत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसी कड़ी में नयापुरा थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा परिवार के साथ कोटा में रहकर एमबीबीएस थर्ड ईयर की कोटा मेडिकल कॉलेज से पढाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा पेपर खराब होने से डिप्रेशन में आ गई थी।
पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 3.51 बजे सूचना मिली थी कि दौसा जिले के खानवास हॉल सरकारी क्वार्टर आकाशवाणी कोटा में रहने वाली प्राची मीणा (21) पुत्री कमल प्रसाद मीणा ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना के समय बड़ी बहन कविता दूसरे कमरे में थी, कमरा खुला था। इस दौरान उसकी बहन कमरे से बाहर आई, सामने कमरे में बहन फंदे से झूलती नजर आई। बहन के शोर मचाने पर पड़ोसियों मौके पर आए, जिन्होंने उसे फंदे से उतारा।
बहन छात्रा को एमबीएस अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मृग दर्ज किया है।


