झालावाड़। जिले के पिड़ावा निवासी और दो साल से बांग्लादेश के ढाका में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही मेडिकल छात्रा 27 सितंबर को हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। 28 सितंबर को कॉलेज प्रशासन ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। छात्रा निदा खान (19) की मां शाहिदा बी और पिता अब्दुल अजीज तीन दिन से बेटी की मौत की खबर से आहत हैं। परिवार ने भारत सरकार से निवेदन किया है कि शव जल्द से जल्द भारत भेजा जाए।
परिवार के अनुसार निदा ने 12वीं के बाद नीट की तैयारी की और 2023-24 में बांग्लादेश के बसुंधरा अद्दीन मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया। जून 2025 में ईद पर भारत आई थी और परिवार के साथ त्योहार मनाकर वापस चली गई। पिता ने बताया कि 26 सितंबर की रात तक निदा से रोज की तरह बात हुई थी, लेकिन 27 सितंबर की रात से उसका फोन नहीं लगा। विदेश से शव लाने की प्रक्रिया भारतीय दूतावास, हॉस्पिटल डेथ सर्टिफिकेट, पुलिस रिपोर्ट, एम्बाल्मिंग सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के बाद ही शव एयर कार्गो से भारत लाया जा सकता है।
निदा का शव ढाका से मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक पिड़ावा पहुंचेगा।