मुख्यमंत्री से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की मुलाकात और चर्चा

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर आत्मीय बातचीत हुई। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और राज्य की समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने भी उनका स्वागत करते हुए कहा कि संत-महात्माओं के आशीर्वाद से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है। मुलाकात के दौरान धार्मिक परंपराओं, संस्कारों और समाज में नैतिक मूल्यों की भूमिका पर भी विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन से समाज सेवा और लोककल्याण के कार्यों को नई दिशा मिलती है। यह भेंट सौहार्द और आध्यात्मिकता का संदेश देने वाली रही।

Share This Article