राजसमंद जिले के देलवाडा महाबलिदानी पन्नाधाय बी.एड. महाविद्यालय में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रतियोगिता में छात्राध्यापिकाओं शिल्पा बानो, मनीषा, प्रियंका, काजल, सुमन, तुलसी, गायत्री, विद्या, जानवी, ऐश्वर्या, ज्योति, भावना, प्रिया, प्रमिला और हिना ने एक-दूसरे को आकर्षक डिजाइनों की मेहंदी लगाई।


