बाड़मेर। बाड़मेर से तीन बार विधायक रह चुके और हाल ही में कांग्रेस में लौटे पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ लगे विवादास्पद पोस्टरों की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। हालांकि, जांच में लगी पुलिस की तीन विशेष टीमें लगातार सुराग खोज रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस मामले के बेहद करीब पहुंच चुकी है। इस पूरे मामले की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीना कर रहे हैं।