जैसलमेर। जिले के देवीकोट में स्थित आशापुरा ओरण में रविवार को ओरण के अंदर से गुजर रही बिजली लाइनों से टकराकर एक प्रवासी यूरेशियन गिद्ध की मृत्यु हो गयी। गिद्ध के मरने की सूचना नरपतसिंह सोढ़ा ने पर्यावरण प्रेमियों को उपलब्ध करवायी।
पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी साँवता ने बताया कि देवीकोट व उसके आसपास मौजूद छोड़, भेलानी, देगराय ओरण गिद्धों समेत बड़े शिकारी चील, बाज और राजकीय पक्षी गोडावण का मुख्य विचरण क्षेत्र है।
देवीकोट के पास आशापुरा मन्दिर की ओरण छोटी सी ओरण है परन्तु फिर भी यहाँ बिजली तार लगे हुए हैं, अतः इस ओरण से बिजली तारों को भूमिगत कर ओरण को सुरक्षित किया जा सकता है।
पर्यावरण प्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया की पश्चिम व मध्य एशिया के साथ हिमालय से सर्दियों में आने वाले यह गिद्ध भारतीय वन्यजीवन कानून की प्रथम सूची में दर्ज संरक्षित पक्षी है और जैसलमेर के घास मैदान व ओरण इनके मुख्य विचरण व भोजन स्थल हैं।
अतः जैसलमेर में पशुधन बाहुल्य ओरणो को बिजली तारों से मुक्त रखा जाना महत्वपूर्ण है साथ ही इन प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा का भी ध्यान इन क्षेत्रों में रखा जाना चाहिये।
जैसलमेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।