जयपुर में मिस सेलेस्ट इंडिया ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन

1 Min Read

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा ग्रासफिल्ड वैली, जयपुर में आयोजित मिस सेलेस्ट इंडिया का ग्रैंड फिनाले ग्लैमर और आकर्षण से भरा रहा। जगमगाती रोशनी, प्राकृतिक दृश्य और रैंप पर आत्मविश्वास से भरी प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों ने तीन चरणों ओपनिंग एक्ट, स्विमसूट राउंड और टॉप-10 प्रश्नोत्तर राउंड में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। अंत में विजेताओं की घोषणा की गई। जूरी में सौम्या, सीएम मिस ग्लोब इंडिया-2024, लॉरा हडसन मिस ओशन वर्ल्ड-2023, अलिसा मिस्कोवस्का, मिस ओशन वर्ल्ड-2024, राहुल तनेजा, सीपी राठौड़, एकता जैन और अंगुल जरिपोवा शामिल थे।

फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि विजेता अंतरराष्ट्रीय पेजेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Share This Article