जैसलमेर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सूलीडूंगर सनसेट प्वाइंट पर एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने झाड़ू लगाकर सफाई की शुरुआत की। साथ ही जिला कलक्टर प्रतापसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल और रोहित वर्मा भी उपस्थित रहे।