जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे यहां स्थापित हो रहे 45 हजार करोड़ के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। प्रदेश में एमपी बॉर्डर पर माही डेम के पास बनेगा। इस मौके पर यहां जनसभा का आयोजन भी होगा। जानकारी के अनुसार वे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दर्शन को भी जा सकते हैं। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ ही मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान और एमपी की अन्य कई परियोजना का भी शिलान्यास-लोकार्पण मोदी के हाथों कराने की तैयारी है।