नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 नवंबर को भूटान की 2 दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ अलग-अलग उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मोदी के भूटान यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करना है। यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित उच्च स्तरीय बैठकों की परंपरा का हिस्सा है।


