जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान को 1,08,468 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात बांसवाड़ा से देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान विजन के तहत विभिन्न विभागों की दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी मोदी करेंगे। यह कार्यक्रम राजस्थान के बहुआयामी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पीएम मोदी की मौजूदगी में हो रहे इस लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम से राज्य में जल संसाधन, ऊर्जा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
शिलान्यास की प्रमुख योजनाएं:• माही-बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की परमाणु विद्युत परियोजना (42,000 करोड़)• बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़)• जैसलमेर, बाड़मेर समेत 5 जिलों में 15.5 GW की विद्युत प्रसारण लाइनें (13,183 करोड़)• 12 जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5,884 करोड़)• भरतपुर में 2 फ्लाईओवर, पुल व 119 अटल प्रगति पथ (878 करोड़)• बीकानेर व जैसलमेर में 220 केवी GSS परियोजना (348 करोड़) लोकार्पण की प्रमुख योजनाएं:• 1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और नोख सोलर पार्क (10,710 करोड़)• पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र (3,132 करोड़)• धौलपुर लिफ्ट, ईसरदा बांध और अन्य सिंचाई परियोजनाएं (2,365 करोड़)• 7 जिलों में सड़क निर्माण कार्य (1,758 करोड़)• सीवरेज व जल प्रदाय योजनाएं (226 करोड़)• भरतपुर में IT व ई-गवर्नेंस सेंटर (140 करोड़) और 250 बेड का अस्पताल (128 करोड़) विशेष घोषणाएं:• जल संसाधन विभाग की 20,833 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण• 15,000 युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र• बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत• उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी


