नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में रहेंगे। उनके तीन कार्यक्रम निर्धारित हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की दो जगह जनसभा होगी। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे। तीनों नेता बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी और सहयोगी दलों के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर तीनों के कार्यक्रम का विवरण साझा किया है। प्रधानमंत्री मोदी का सबसे पहले समस्तीपुर जाने का कार्यक्रम है।
वह सुबह 11 बजे कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहां वे भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे। करीब सवा घंटे बाद समस्तीपुर में चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां के मतदाताओं से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां उनकी जनसभा दोपहर दो बजे प्रस्तावित है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर डेढ़ बजे सिवान के कईगढ़ हाईस्कूल मैदान और अपराह्न सवा तीन बजे बक्सर के किला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शाम छह बजे हथसारगंज नाका, हाजीपुर (जिला-वैशाली) में प्रबुद्ध जन बैठक को संबोधित करेंगे।


