राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्रों में मानसून की बारिश जारी है

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इधर, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में वेस्टर्न विंड का प्रभाव बढ़ने से दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा है। पश्चिमी राजस्थान के साथ अब उत्तरी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर में भी मौसम सूखा होने से तापमान बढ़ने लगा है। इन शहरों में अब दिन में गर्मी थोड़ी तेज होने लगी। कल दिन में सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर जिले में रही। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में आज और 8 जिलों में कल (मंगलवार) बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

24 सितंबर से पूरे प्रदेश में मौसम सूखा रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों से मानसून विदा हो चुका है और आगामी 5-6 दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने और जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।

Share This Article