रोहित शर्मा के 50 शतकों की सूची में शामिल होने वाले दिग्गज खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में खाता खोला। सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी अर्धशतक निकला। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार पारियों के चलते अपने ऊपर उठ रहे रिटायरमेंट के सवालों को खत्म कर दिया। दरअसल, भारतीय टीम को 237 रनों का लक्ष्य दिया गया था जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर लिए और एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कारनामा अब तक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाकर इतिहास रचा था। इस महान बल्लेबाज ने 50 से ज्यादा शतक लगाने के मामले में नंबर वन का स्थान हासिल कर रखा है। सचिन तेंदुलकर ने 51 टेस्ट शतक और 49 वनडे शतक लगाए, हालांकि उन्होंने टी20 में एक भी शतक नहीं लगाया।

विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है। बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक लगाए हैं। ऐसे में विराट मौजूदा समय में सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक गिने जाते हैं। विराट कोहली ने अब तक 30 टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि 51 वनडे शतक और एक टी20 इंटरनेशनल शतक भी जड़ा है। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम आता है। रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट की दुनिया में अपना रुतबा बनाए रखा था।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक लगाए। रिकी पोंटिंग ने 41 टेस्ट शतक जबकि 30 वनडे शतक लगाए, हालांकि उनके नाम भी टी20 में एक भी शतक शामिल नहीं है। कुमार संगकारा चौथे नंबर पर इस लिस्ट में कुमार संगकारा का नाम आता है। बता दें कि कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 63 शतक लगाए थे। वह श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं।

श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक जबकि वनडे में 25 शतक लगाए, हालांकि टी20 में उनके नाम कोई शतक दर्ज नहीं है। जैक कैलिस पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस का नाम आता है। क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी को सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 62 शतक लगाए थे। दरअसल, जैक कैलिस ने 45 टेस्ट शतक जबकि 17 वनडे शतक लगाए थे।

जैक कैलिस ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। जो रूट छठे नंबर पर इस लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट का नाम आता है। जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 58 शतक जड़े हैं और मौजूदा समय में वे क्रिकेट के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। रूट ने अब तक 39 टेस्ट शतक और 19 वनडे शतक लगाए हैं। फिलहाल जो रूट शतक के इस सफर को जारी रखे हुए हैं। हाशिम अमला सातवें नंबर पर इस लिस्ट में हाशिम अमला का नाम आता है।

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 शतक लगाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में हाशिम अमला के नाम 28 टेस्ट शतक और 27 वनडे शतक शामिल हैं, हालांकि उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगाया। रोहित शर्मा वहीं अब आठवें नंबर पर इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दर्ज हो चुका है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक पूरे कर लिए हैं। रोहित ने अब तक टेस्ट में 12 शतक, वनडे में 33 शतक और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक लगाए हैं।

वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version