बाड़मेर। जमीन विवाद में छोटे बेटे और बहू ने खेत में काम कर रही बुजुर्ग मां के पैर पकड़कर बेरहमी से घसीटा कर लाठी से पिटाई की। इसके बाद जमीन पर लेटी मां की छाती पर पैरों से मारा। मारपीट में बुजुर्ग महिला घायल हो गई।
मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ा बेटा खेत से थोड़ी दूरी पर स्थित घर से दौड़कर मौके पर पहुंचा और घायल मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके का है।
सदर थाने के बलाऊ गांव की बेरड़ों की ढाणी के रहने वाले दो भाइयों मगाराम (48) और रेवाराम (36) पुत्र बनाराम के बीच जमीन का विवाद है। इस विवाद में रविवार सुबह 11 बजे रेवाराम और उसकी पत्नी ने खेत में काम कर रही बुजुर्ग मां लाभूदेवी (75) से मारपीट की। दोनों ने बुजुर्ग मां के पैर पकड़कर घसीटा, लाठी से मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और रेवाराम और उसकी पत्नी वाली देवी (30 को डिटेन कर लिया है। घायल बुजुर्ग महिला को बाड़मेर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जमीन के विवाद में की मारपीट
बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे मगाराम ने बताया- मेरी मां के साथ रेवाराम और उसकी पत्नी ने बेरहमी से मारपीट की। उसे खेत में घसीटा और लाठी से मारपीट की। घटना के समय मैं घर पर था और बुजुर्ग मां खेत पर थी। घर से थोड़ी दूरी पर ही खेत है। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं वहां पहुंचा तो मां जमीन पर पड़ी थी।
मगाराम ने बताया- रेवाराम की साल 2003 में शादी हुई थी। उसकी पत्नी ने साथ रहने से मना कर दिया था। साल 2007 में मां ने रेवाराम की दूसरी शादी करवाई थी। मगाराम ने बताया- पिता बनाराम की करीब चार साल पहले मौत हो गई है। हमारी 54 बीघा जमीन है, जिसमें मां और हम दोनों भाइयों को हिस्सा है। रेवाराम को लगता है कि मां मेरे साथ रहती है तो मेरे हिस्से में ज्यादा जमीन आएगी, इसलिए उसने मां के साथ मारपीट की।