मध्य प्रदेश से आए चोरों ने जयपुर में की वारदातें

Tina Chouhan

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने मकानों के ताले तोड़कर नकदी और जेवर चोरी करने वाले दो बदमाश दर्शन सिंह और जरनेल सिंह को गिरफ्तार किया है। दर्शन खण्डवा मध्यप्रदेश और जरनेल कन्नौज मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और चोरी किए गए 35 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों ने थाना वैशाली नगर, चित्रकूट, श्याम नगर, करणी विहार, सोड़ाला, सदर, विद्याधर नगर में चोरी की वारदातें की हैं। अब तक ये 27 नकबजनी और 17 बाइकें चोरी कर चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और इसके बाद दर्शन और जरनेल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये हर वारदात में दो या तीन लोग होते थे। आरोपी वारदात करने के लिए बस से मध्य प्रदेश से जयपुर आते हैं और रात में मास्टर चाबियों से बाइक चोरी करते हैं। रात के समय आवासीय कॉलोनियों में रैकी करते हैं और ताले लगे सूने मकानों में चोरी करते हैं। ये दोनों नशा और अय्याशी के आदी हैं।

हर माह जयपुर आकर गाड़ियां चोरी कर नकबजनी की वारदातें करते हैं और गाड़ियों को चोरी करने के बाद किसी सूनी जगह पर छोड़कर भाग जाते हैं।

Share This Article