नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रबी फसल वर्ष 2026-27 के लिए गेहूं सहित कुछ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गेहूं की एमएसपी 2585 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके अलावा जौ का एमएसपी 2150 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5875 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर 7000 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों या रेपसीड 6200 रुपए प्रति क्विंटल और सैफफ्लावर 6540 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है।


