तखतगढ़। मानवता की मिसाल पेश करते हुए चाणोद के समाजसेवी व युवा नेता मुकेश मोदी ने एक बार फिर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने का सराहनीय कार्य किया। उनकी तत्परता और सेवा भावना के चलते एक गंभीर मरीज को नई जिंदगी मिल गई। घटना शुक्रवार की है, जब चाणोद निवासी करणसिंह दहिया पुत्र मानसिंह दहिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत सुमेरपुर स्थित भगवान महावीर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज को आपातकालीन वार्ड (ICU) में भर्ती किया।
डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक है और उसे तुरंत AB पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है। मुकेश मोदी ने दिखाई तत्परता, तीन रक्तदाताओं के साथ पहुंचे अस्पताल स्थिति की गंभीरता समझते हुए मरीज के भाई राजूसिंह दहिया ने तुरंत चाणोद के समाजसेवी मुकेश मोदी से संपर्क किया। सूचना मिलते ही मुकेश मोदी ने बिना विलंब किए अपने तीन परिचित रक्तदाताओं के साथ सुमेरपुर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने स्वयं रक्तदान किया और अन्य दाताओं से भी रक्त दिलवाया। समय पर रक्त मिलने से डॉक्टरों ने मरीज की जान बचा ली।
चिकित्सकों ने बताया कि यदि रक्त देर से मिलता, तो मरीज की स्थिति और गंभीर हो सकती थी। मरीज के परिजनों एवं चाणोद ग्रामवासियों ने मुकेश मोदी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा समाजसेवा के लिए आगे रहते हैं। संकट की घड़ी में मुकेश मोदी की त्वरित प्रतिक्रिया ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब मुकेश मोदी ने किसी की मदद की हो।
वे अब तक कई जरूरतमंदों को रक्तदान कर चुके हैं और गांव में “जीवनदाता” के रूप में पहचान बना चुके हैं। इस अवसर पर पर्वतसिंह राजपूत, अर्जुनसिंह जेतमाल, वीरेंद्रसिंह देवड़ा, राजूसिंह दहिया, महावीरसिंह देवड़ा, लक्ष्मणसिंह देवड़ा, नरेंद्रसिंह राजपूत, चीमनसिंह, दलपतसिंह दहिया, भंवरसिंह राजपूत, माधुसिंह राजपूत और भोपसिंह राजपूत सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने रक्तदाताओं के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया। रक्तदान के बाद मुकेश मोदी ने कहा — “रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय कार्य है। इससे किसी की जिंदगी बच सकती है।
हर व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी रक्तदान के लिए आगे आएं ताकि किसी जरूरतमंद की जान समय पर बचाई जा सके।


