नगर निगम हेरिटेज: हूपर न आने पर एक क्लिक से करें शिकायत

Tina Chouhan

जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज में संचालित डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर नहीं आने पर आमजन एक क्लिक कर इसकी शिकायत कर सकेगा। इसके लिए निगम हेरिटेज चारों निगमों में मकानों के बाहर क्यू आर कोड लगाने की तैयारी कर रहा है। उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने बताया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए अभी सभी वार्डों में संचालित हूपरों की मॉनिटरिंग के लिए आदर्श नगर, किशनपोल, हवामहल आमेर एवं सिविल लाइन जोनों में सभी मकानों के बाहर क्यूआर कोड लगाने की तैयारी की जा रही है।

घरों के बाहर क्यूआर कोड लगाने के बाद यदि किसी मकान पर कचरा संग्रहण के लिए हूपर नहीं पहुंचेगा, तो मकान मालिक उस क्यूआर कोड को स्कैन कर उसकी शिकायत निगम को कर सकेगा। उन्होंने बताया कि निगम में शिकायत मिलने के बाद संबंधित फर्म के खिलाफ जुर्मान लगाया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी आमजन क्यूआर कोड के माध्यम से अपना फीडबैक निगम को दे सकेगा।

शर्मा ने बताया निगम क्षेत्र में कच्ची बस्तियों, पर्यटन स्थलों और कालोनियों में लगाए जा रहे क्यूआर कोड से आमजन की शिकायत पर संबंधित फर्म को 24 घंटे में शिकायत का निस्तारण करना होगा। इसमें घरों से कचरा संग्रहण नहीं करने वाली फर्म के साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों की भी शिकायत की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी किशनपोल जोन और सिविल लाइन जोन में यह नवाचार किया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि किशनपोल, हवामहल आमेर एवं सिविल लाइन जोनों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम निजी फर्म कर रही है जबकि आदर्श नगर जोन में निगम हेरिटेज की गैराज शाखा के हूपरों से कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इसका संचालन भी निजी फर्म को दिया हुआ है।

Share This Article