बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस मामले के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को चार अधिकारियों के ट्रांसफर और SDPO को निलंबित करने के बाद रविवार को आयोग ने कड़ी चेतावनी दी है। चुनाव आयोग ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग न तो किसी पक्ष का है और न विपक्ष का।
आयोग पूरी तरह निष्पक्ष है और चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाली किसी भी हिंसक गतिविधि को सहन नहीं करेगा। ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है। पटना पुलिस ने पूर्व विधायक और NDA प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पटना एसएसपी की विशेष टीम ने की। मोकामा में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या की गई थी।
इस मामले में अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगा है। चुनाव आयोग ने मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी समेत चार अधिकारियों का ट्रांसफर किया और बाढ़ के SDPO को निलंबित करने का निर्देश दिया। बाढ़ के SDO और 178 मोकामा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है।

