जयपुर। सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले रेलवे ट्रैक पर मिले शव को लेकर परिजनों ने अब हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान भागचंद (27) निवासी गोविन्दपुरा के रूप में हुई। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भागचंद का मकान मालिक के रिश्तेदार की लड़की से प्रेम-प्रसंग था।
इसी शक में छह अगस्त को लड़की की चाची और अन्य परिजनों ने उसे लड़की से बात करते देख मारपीट की और छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी। मृतक ने उसी दिन अपने भाई पिंकराज को सूचना दी। इसके बाद वह हटवाड़ा जाने की बात कहकर निकला, लेकिन लौटकर नहीं आया। 7 अगस्त को सीतापुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव को मुर्दाघर में रखवाया।
मृतक भाई जितेन्द्र का कहना है कि लड़की के परिजनों ने भागचंद की हत्या की और शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।