जयपुर। दास्ताने मौसीकी फाउंडेशन द्वारा महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में 23 नवंबर को शाम छह बजे ‘अधूरे इश्क की दास्तां’ नामक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साहित्यकार रिजवान ऐजाजी और गायक धर्मेंद्र छाबड़ा द्वारा प्रस्तुत इस संध्या में साहिर लुधियानवी की शायरी, नज्मों और गीतों के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को जीवंत किया जाएगा।


