नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क की शेरनी सृष्टि जल्द दे सकती है शावकों को जन्म

Tina Chouhan

जयपुर। नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में स्थित लायन सफारी से जल्द अच्छी खबर आने की संभावना है। यहां रह रही शेरनी सृष्टि जल्द ही शावकों को जन्म दे सकती है। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के अनुसार, शेरनी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उसकी डाइट और रोग प्रतिरोधक दवाओं का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। सृष्टि की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है। संभावना है कि वह सितंबर के पहले सप्ताह में शावकों को जन्म दे सकती है।

उल्लेखनीय है कि लायन सफारी में दो शेरनियां और एक शेर, साथ ही बायोलॉजिकल पार्क में शेर त्रिपुर, शेरनी दुर्गा और एक शावक भी मौजूद हैं, जो पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं।

Share This Article