भादरा में नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या, शव मिला फंदे पर

Tina Chouhan

हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाना क्षेत्र में नायब तहसीलदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भादरा के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि सरकारी आवास में नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू का सुबह फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि उनके आवास के कमरे की तलाशी लेने पर मृत्युपूर्व लिखा कोई पत्र नहीं मिला। अविवाहित सहू चुरू जिले के साहवा थाना क्षेत्र में डाबडी गांव के निवासी थे। वह यहां सरकारी आवास में एक अन्य सहयोगी कर्मचारी के साथ रहते थे।

उसके सहयोगी के परिवार में छह सात दिन पहले किसी का निधन हो गया था और वह अपने गांव चला गया था। नरेंद्र सहू तब से आवास पर अकेले थे। कटेवा ने बताया कि सुबह उनकी गतिविधियां नहीं देखकर पड़ोस के लोगों को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो उनका शव फंदे पर लटका मिला। उन्होंने बताया कि घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। सारे मामले की गहनता से जांच चल रही है। सहू के परिजन भी भादरा पहुंच गये हैं।

Share This Article