पाली/रोहट। रोहट थाना क्षेत्र के हंजावा गांव की एक महिला और उसके पोते की बांध में डूबने से मौत हो गई। दोनों भैंसों को पानी पिलाने बांध पर गए थे। रोहट थाने की एसएचओ पाना चौधरी के अनुसार, हंजावा गांव निवासी 47 साल की इंद्रा देवी पत्नी राराज भील बुधवार दोपहर को अपने 13 साल के पोते छोगाराम पुत्र रामलाल के साथ बांकली बांध पर भैंस को पानी पिलाने गई थीं। इसी दौरान भैंस को बांध में उतरता देख छोगाराम उसे निकालने के लिए पानी में उतरा।
भैंस तो बाहर आ गई, लेकिन वह गहरे पानी में फिसल कर डूब गया। उसे डूबता देख नानी पानी में उतरीं। पोते को बचाने के प्रयास में वह भी गहरे पानी में डूब गईं। जिससे दोनों की मौत हो गई। पोता छोगाराम पाली जिले के खुटाणी भीलों की ढाणी का निवासी है। वह दीपावली त्योहार पर अपनी मां के साथ ननिहाल हंजावा गांव आया था।


