राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में गरबा रास का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी और विशिष्ट अतिथि किशोर व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा-अर्चना एवं महाआरती से हुई।