जोगणियां माता धाम में नवरात्र महोत्सव की शुरुआत

Tina Chouhan

बेगूं। धार्मिक आस्था, शक्ति उपासना और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम। यह दृश्य सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड में मेवाड़ के प्रतिष्ठित शक्तिपीठ जोगणियां माता धाम में तब देखने को मिला, जब शारदीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत विधिवत घट स्थापना, ध्वजारोहण और महाआरती के साथ हुई। नवरात्र के प्रथम दिन ही हजारों श्रद्धालु माताजी के चरणों में शीश नवाने पहुंचे और सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह 9 बजे निकली भव्य कलश यात्रा ने पूरे जोगणियां माता क्षेत्र को भक्ति में सराबोर कर दिया।

महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा में कलश धारण किए हुए मंगल गीतों के साथ चल रही थीं, तो युवाओं की टोली ढोल-नगाड़ों और जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर रही थी। आयोजनों की शृंखला ने बांधा आध्यात्मिक समांश्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारम्भ दोपहर 12.15 बजे हुआ, जिसके बाद अखण्ड रामायण पाठ, गायत्री पुरुषचरण, वेद पाठ, योग प्रदर्शन एवं स्त्रोत पाठ जैसे आयोजनों ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया। जोगणियां माता की महिमा का गुणगान करते वक्ता और श्रद्धालुओं की आंखों में भक्ति के अश्रु दिखाई दिए।

बताया गया कि इस शक्तिपीठ की ख्याति अब केवल मेवाड़ तक सीमित नहीं रही है। मध्य प्रदेश, गुजरात व उत्तर भारत के कई हिस्सों से श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। यहां की पावन शक्ति ऊर्जा, भव्य आयोजन और पारम्परिक लोकगान उन्हें आत्मिक शांति और शक्ति का अनुभव कराते हैं। सुरक्षा एवं सुविधाओं का विशेष प्रबंधजोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। बेगूं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

साथ ही, संस्थान ने एक प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सी को भी नियुक्त किया है। इसके अलावा जोगणियां माता के आसपास के गांवों से सैकड़ों युवा स्वयंसेवक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

धार्मिक, प्रशासनिक और सामाजिक गणमान्य हुए शामिलमहोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर मेंढकी महादेव के महंत नंदकिशोर दास, विधायक प्रतिनिधि शम्भूलाल धाकड़, नायब तहसीलदार विष्णुलाल यादव, एडवोकेट कैलाश चन्द्र मंत्री, विहिप से एडवोकेट राकेश ओझा, जिला परिषद सदस्य प्रभुलाल धाकड़, लीला शंकर धाकड़ रायती, गोपाल धाकड़ कल्याणपुरा, लीला शंकर धाकड़ शादी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा, नारायण लाड सहित जोगणियां माता संस्थान के पदाधिकारियों में भंवरलाल त्रिपाठी, महेन्द्र भट्ट, प्रेमचन्द धाकड़, रमेश गुर्जर, देवीलाल धाकड़, कुणाल व्यास, सरपंच राजकुमार सेन, ठाकुर बख्तावर सिंह, कन्हैयालाल मेवाड़ा, सूरजमल गुर्जर, शम्भुलाल मीणा, सीताराम धाकड़, कोमल गुर्जर, शांतिलाल धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, वैद विद्यालय के पंडित नारायण लाल शर्मा, लेखाकार धनराज छीपा, व्यवस्थापक शंकरलाल धाबाई, सहायक महेन्द्र सिंह सोलंकी, दिनेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, संत-महात्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

उपखण्ड क्षेत्र बेगूं में स्थित मेवाड़ के प्रमुख धार्मिक एवं शक्तिपीठ स्थल जोगणियां माता में शारदीय नवरात्र के शुभारम्भ अवसर पर ध्वजारोहण करते संस्थान के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन, पहले ही दिन दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ तथा माता रानी का आकर्षक श्रृंगार।

Share This Article