राजसमंद में आयोजित हो रहे दस दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन श्री द्वारकेश मेला ग्राउंड विट्ठल विलास बाग में माँ अम्बे की आरती के साथ डांडिया महारास शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। कार्यक्रम में ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं पदाधिकारियों द्वारा बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी चंचल नंदवाना, हिमानी नंदवाना, डॉ सांत्वना आदि उपस्थित रहे।