रानीवाड़ा में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गरबा पांडालों में रौनक बढ़ने लगी है। शाम होते ही लोग पांडालों की ओर बढ़ने लगते हैं। देर रात तक डांडियों की खनक सुनाई देती है। नवरात्रि के सातवें दिन रानीवाड़ा के आशापुरी गरबा मंडल द्वारा देवी देवताओं की वेशभूषा में गरबा प्रस्तुत किया गया।