कोटा। नवरात्र स्थापना पर सोमवार को शहर में पूरे दिन इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी हुई। निजी कंपनी में कार्यरत मैनेजर महक सूद ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी की दर में कटौती के बाद सुबह से शाम तक फोर व्हीलर वाहन लेने और बुक करने के लिए ग्राहक शोरूम पर आते रहे। ऑटोमोबाइल सेक्टर में डीलरों ने आकर्षक स्कीम्स और ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाया। नवरात्रा स्थापना पर शहर में करीब 200 करोड़ का कारोबार हुआ। वाहन खरीददरों ने सीएनजी और ईवी की गाड़ियों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
चाहे वो कार हो या बाइक, सभी ने इन गाड़ियों को लेकर काफी आकर्षित हुए। शोरूम के संचालक विक्रमसिंह राजावत ने बताया कि इस शोरूम में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। सरकार द्वारा जीएसटी की दर में कटौती से ग्राहकों ने नवरात्रा स्थापना के पहले दिन ही शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित शोरूम में करीब 109 गाड़ियों की बुकिंग की, वहीं कुछ ग्राहकों को गाड़ियां भी डिलीवरी की गई। विशेष दिन होने से सुबह से करीब 45 पेट्रोल और 20 ईवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। इस दिन करीब 35 लाख से अधिक का कारोबार हुआ।
शोरूम के नितेश जांगिड ने बताया कि शोरूम से करीब 17 गाड़ियों की डिलीवरी हुई और 14 की बुकिंग हुई। मैनेजर विशाल कुमार ने बताया कि हमारे पास अभी तक करीब 25 ईवी वाहनों की बुकिंग हुई है। जीएसटी की दर कटौती से सीएनजी और ईवी वाहनों पर बढ़ा रुझान। पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के बाद अब ग्राहकों का सीएनजी और ईवी मॉडल की गाड़ियों की तरफ रुझान बढ़ा है। ग्राहकों ने दशहरा और दीपावली तक की बुकिंग कर रखी है। शोरूम मैनेजर विक्रमसिंह राजावत ने कहा कि ईवी और सीएनजी का कारोबार में काफी वृद्धि हुई है।
नवरात्रा का काफी दिनों से इंतजार था। शोरूम पर बाइक लेने आए ग्राहक देशराज ने बताया कि घर पर काफी दिनों से बाइक लेने की चर्चा चल रही थी, लेकिन शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। परिवार इस दिन वाहन खरीदने पर बहुत खुश है। वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती करने से लोग अभी से ही वाहन बुक करना और मुहूर्त देखकर डिलीवरी की तारीख तय कर रहे हैं। अभी तक हमारे पास करीब 20-22 वाहनों की बुकिंग हुई है। – महक सूद, मैनेजर।
शहर में नवरात्रा स्थापना पर दिनभर शहर के विभिन्न बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही। सरार्फा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जबरदस्त कारोबार हुआ है। बाजारों में ग्राहकों के उत्साह को देखकर दशहरा और दीपावली पर बाजार में बूम आने की तैयारी है। – अशोक माहेश्वरी, महासचिव, व्यापार संघ