नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं जदयू 101 सीटों पर लड़ने जा रही है। जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं। सीट शेयरिंग के बाद एनडीए ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
मांझी को गयाजी की टेकारी, अतरी, इमामगंज, बराचट्टी विधानसभा के साथ सासाराम की कुटुंबा और जमुई की सिकंदरा विधानसभा सीट मिली है। उपेंद्र कुशवाहा सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे। मोदी का साथ कभी नहीं छोड़ूंगा : मांझी सीट शेयरिंग में चिराग की जिद के आगे से पहले 40 सीटों की डिमांड करने वाले जीतन राम मांझी ने 6 सीटें मिलने पर कहा- मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने संवाददाताओं को कहा कि मैं जीवन भर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रहूंगा। मैं कभी उनका साथ नहीं छोड़ूंगा, मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।
बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई : 2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक जनता दल(यू) ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। जद(यू) पिछले 4 चुनावों में हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जद(यू) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए पूरी एकजुटता और दृढ़ता से चुनाव मैदान में उतरेगी।
हमारा एक ही मकसद है कि बिहार में किसी भी कीमत पर जंगल राज की वापसी न हो और प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में नीतीश सर्वमान्य नेता हैं। यह चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। भाजपा सीईसी की बैठक : उधर नई दिल्ली में रविवार को भाजपा सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा मौजूद थे। बिहार भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी बैठक में थे।
सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार हो गई है। सोमवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में सीटों और उम्मीदवारों के नाम जाहिर कर दिए जाएंगे। अब कौन कहां है : चिराग पासवान- अब एनडीए के साथ हैं। (वर्ष 2020 में अकेले लड़े थे) उपेंद्र कुशवाहा- पहले तीसरे मोर्चे में थे, अब एनडीए में शामिल। मुकेश सहनी- पहले एनडी में थे अब महागठबंधन में। राजनीतिक प्रतिक्रियाएं : जदयू नेता राजीव रंजन- विजय अभियान का श्रीगणेश हो गया। कांग्रेस नेता शकील अहमद- हमारा सीट शेयरिंग भी सोमवार तक हो जाएगा।
राजेश राम (कांग्रेस)- हम एनडीए के सीट शेयरिंग का ऐलान का इंतजार कर रहे थे।


