समस्तीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत समस्तीपुर जिले के जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव से की। उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगा। मोदी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि बिहार में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उम्मीदवारों को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं। कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अपने बूथ की निगरानी करें और मतदाताओं को उत्साहित करें कि वे मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान करें। उन्होंने कहा कि बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। अपने भव्य स्वागत से अभिभूत मोदी ने कर्पूरी ग्राम के अवशेषों का भी दर्शन किया।
उन्होंने मिथिला की पावन धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि इस भीड़ को देखकर वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली के दो दिन बाद इतनी भीड़ वह गुजरात में भी नहीं जुटा पाते। उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर उन्हें लग रहा है कि राजग की कितनी प्रचंड जीत होने वाली है। उन्होंने उपस्थित जनता और बिहारवासियों को छठ पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान को सराहा और कहा कि पिछली सरकारों ने उनकी उपेक्षा की, लेकिन उनकी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अगड़ी जाति के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और पिछड़ी तथा अतिपिछड़ी जातियों के आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ठाकुर ने हमेशा गरीब, शोषित और वंचित समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया। भाजपा और राजग सरकार ने मुफ्त अनाज, शौचालय, मुफ्त इलाज, नल से जल और सम्मान से जीने के साधन जुटाए हैं, जो कर्पूरी ठाकुर के समाज के प्रयासों का परिणाम हैं।


