नीमच में सरदार@150 यूनिटी मार्च से एकता का उत्सव

मध्य प्रदेश का नीमच जिला लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में यह फिर से सुर्खियों में आया है। स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में चल रहे “सरदार@150 यूनिटी मार्च” अभियान के तहत नीमच में रविवार को एकता और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह दिन शहर के इतिहास में यादगार बन गया, जब सड़कों पर देशभक्ति और एकता की भावना एक साथ उमड़ पड़ी।

धनेरिया कला से शुभारंभ हुई यह भव्य पदयात्रा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ पूरे जिले में एकता की अलख जगा रही थी। इस दौरान पूरा शहर अलग ही माहौल में डुबा हुआ नजर आ रहा था। इस आयोजन में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, एनजीओ, स्कूली छात्र-छात्राएं, एनसीसी, स्काउट्स एवं हजारों नागरिक शामिल हुए।

सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती से लेकर 25 नवंबर तक पूरे लोकसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का सपना था कि एक अखंड भारत का निर्माण हो। यह यात्रा उसी विचार को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। कार्यक्रमों से पूरा जिला गूंज उठा। यात्रा का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। सीआरपीएफ रोड, वीर शिवाजी चौक, भारतमाता मंदिर और शहीद स्मारक तक यात्रा के दौरान लोग “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

दिनभर मातृशक्ति सम्मेलन, युवा संवाद, किसान-व्यापारी बैठक, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम जैसे आयोजन हुए। ढोल-ताशों की थाप, पारंपरिक नृत्य और देशभक्ति गीतों ने पूरे नीमच को उत्सव के रंग में रंग दिया। डिजिटल मंच पर भी गूंज अभियान के हिस्से के रूप में MY Bharat पोर्टल पर रील, निबंध और “सरदार@150 यंग लीडर्स प्रोग्राम” जैसी डिजिटल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इनमें चुने गए 150 युवा राष्ट्रीय पदयात्रा का हिस्सा बनेंगे।

यह अभियान 26 नवंबर संविधान दिवस पर फाइनल होगा, जब सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक 152 किमी की भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें देशभर के एनसीसी, एनएसएस और MY Bharat के स्वयंसेवक भाग लेंगे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version