राजसमंद के रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामदयाल ने कहा कि यदि व्यक्ति सद्विचारों वाला और अचंचल हो, तथा उसकी पत्नी पतिव्रता नारी हो, तो उनके यहां संस्कारी और शीलवान संतान का जन्म होता है। उन्होंने कस्बे के माहेश्वरी सेवा सदन में चातुर्मास के दौरान सोमवार को प्रातःकालीन प्रवचन में श्रद्धालुओं को यह उद्बोधन दिया।