राज्य में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए नए एटीएस की शुरुआत

Tina Chouhan

जयपुर। परिवहन विभाग प्रदेश में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए नए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) खोल रहा है। इसी क्रम में विभाग ने 8 नए आवेदकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने के पत्र जारी किए हैं। विभाग ने पूर्व में 38 आवेदकों को 20-20 लाख रुपये की फीस जमा कराने के निर्देश दिए थे, जिनमें से 35 ने राशि जमा करा दी थी। अब शेष 8 आवेदकों को भी यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है। एटीएस शुरू होने के बाद प्रदेश में वाहनों की फिटनेस जांच केवल इन्हीं स्टेशनों से हो सकेगी।

विभाग का मानना है कि इससे फिटनेस जांच प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं तकनीकी होगी, साथ ही वाहन मालिकों को भी सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध होंगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद मैनुअल फिटनेस जांच समाप्त हो जाएगी।

Share This Article