मुंबई। गायक जुबीन गर्ग के निधन से जुड़े मामले में जांच ने नया मोड़ ले लिया है। असम पुलिस सेवा के अधिकारी और जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उस नौका पर मौजूद थे, जिस पर सिंगापुर में जुबीन गर्ग का निधन हुआ था। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की। इससे पहले कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और सह-गायक अमृतप्रभा महंत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
CID द्वारा की गई लंबी पूछताछ के बाद संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी हुई। उन्हें चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटनाक्रम से जुबीन गर्ग की मौत को लेकर कई नए सवाल खड़े हो गए हैं और जांच अब और तेज हो गई है।